पिंकी आज बहुत ज्यादा खुश थी क्योंकि आज क्रिसमस था वह सुबह से ही अपने माता-पिता के साथ अपने घर को सजा रही थी पिंकी के माता-पिता हर साल बहुत धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया करते थे मुझे तो लगता है पिंकी की क्रिसमस की खुशी हम सब में ज्यादा तुम्हें है क्रिसमस का दिन मुझे बहुत अच्छा लगता है पापा आज की रात मेरे सारे दोस्त मेरे घर आते हैं और हम अपने घर पर धूमधाम से पार्टी करते हैं लेकिन हर साल आप मुझसे झूठ भी बोलते हो पिंकी यह गलत बात है बेटा आप अच्छी तरह से जानती हो कि आपके पापा कभी झूठ नहीं बोलते रहने दो कनिका पिंकी अभी सिर्फ 10 साल की है अच्छा तो मुझे बताओ पिंकी मैंने तुमसे क्या झूठ बोला यही कि सैंटा हर साल क्रिसमस की रात को बच्चों को गिफ्ट देकर जाते हैं लेकिन मैंने तो आज तक कभी किसी सैंटा को नहीं देखा नहीं पिंकी वो गिफ्ट तुम्हारे तकिए के नीचे सैंटा रख कर जाता है तुम सो रही होती हो ना इसीलिए वह तुम्हें जगाता नहीं है जब आप सोकर उठती हो तो आपको अपने पिलो के नीचे गिफ्ट रखे हुए मिलते हैं ना अगर ऐसी बात है तो फिर मैं आज पूरी रात जागूंगा के हाथों से ही गिफ्ट लूंगी पिंकी की बात सुनकर राजन और कनिका जोर-जोर जोर से हंसने लगे कुछ ही देर के बाद वहां पर राजन का दोस्त चार्ल्स जो कि उसका पड़ोसी था अपने बेटे डेविड के साथ पहुंचा कैसी हो पिंकी डेविड आज रात हम दोनों सोएंगे नहीं लेकिन क्यों पिंकी इस साल हम दोनों सैंटा के हाथों से ही गिफ्ट लेंगे तुम बिल्कुल सही कह रही हो पिंकी वैसे भी पापा बता रहे थे कि आज क्रिसमस की पार्टी पूरी रात चलेगी कुछ ही देर में वहां पर और भी बहुत सारे मेहमान आ गए और पार्टी शुरू हो गई पार्टी में सभी लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति सैंटा क्लॉस के कपड़े पहने हुए वहां पर बच्चों के बीच में घूम रहा था राजन उस व्यक्ति को देखकर अपनी पत्नी कनिका से बोला कनिका वह सैंटा क्लॉस सेंटर के कपड़े पहने हुए व्यक्ति कौन है नहीं मैंने तो उसे इनवाइट नहीं किया हो सकता है कि हमारा कोई जानने वाला ही जो बच्चों के लिए सैंटा के कपड़े पहन कर आया हो ताकि उनका मनोरंजन हो सके उस सैंटा को देखकर पिंकी और डेविड उस सेंटा के पास पहुंच गए आप कौन हो मैं तुम्हारा सैंटा हूं पिंकी आप तो मेरा नाम भी जानते हो मैं सिर्फ तुम्हारा ही नहीं बल्कि तुम्हारे दोस्त डेविड का भी नाम जानता हूं मैं तुम्हारे लिए कुछ लाया हूं मैं जानती हूं कि आप मुझे गिफ्ट देने वाले हो ये लो तुम दोनों के लिए मैं विदेशी चॉकलेट लेकर आया हूं इतना बोलकर सेंट अप दोनों को गौर से देखने लगा देखते ही देखते सैंटा का चेहरा बहुत ही भयानक हो गया पिंकी और डेविड के गले से डर की वजह से चीख निकल गई चीख निकलते ही हर तरफ अंधेरा छा गया पार्टी में खलबली मच गई मगर अगले ही पल लाइट आ गई मगर पार्टी में जितने भी बच्चे मौजूद थे वो सब गायब थे पिंकी कहां है पिंकी कहीं नजर नहीं आ रही वो सब छोड़ो राजन मुझे पिंकी की चीख सुनाई दी थी मुझे बहुत घबराहट हो रही है सिर्फ पिंकी ही नहीं कनिका डेविड भी चीखा था यह दोनों बच्चे कहां चले गए सिर्फ पिंकी और डेविड ही नहीं चार्ल्स इस पार्टी में जितने भी बच्चे मौजूद थे वह सब गायब है अगले दिन टीवी पर बच्चों के गायब होने की खबरें न्यूज पर चल रही थी इंस्पेक्टर अभिमन्यु न्यूज को बहुत ही गौर से देख रहा था न्यूज़ देखकर इंस्पेक्टर ने हवालदार से बोला मेरी समझ में नहीं आता हवालदार कि आखिर इतने सारे बच्चे कहां लापता हो गए सर मैंने सुना है बच्चे सिर्फ राजन के घर से ही नहीं बल्कि उसके पड़ोस के घर से भी गायब हुए हैं लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है अचानक से इतने बच्चे कहां लापता हो सकते हैं उनके माता-पिता ने बताया कि उनके बच्चों को एक सैंटा मिला था उस सैंटा ने उन बच्चों को जैसे ही गिफ्ट दिए उसके बाद बच्चे फिर अचानक से लापता हो गए कोई ना कोई तो गड़बड़ जरूर है क्योंकि सबसे ज्यादा बच्चे राजन के घर से ही लापता हुए हैं अब तो मुझे इस केस की गहरी छानबीन करनी पड़ेगी चलो मेरे साथ कहां सर राजन के घर पर उससे पूछताछ करनी है सर पूछताछ जरा ध्यान से कीजिएगा क्योंकि आपकी बातों से मुझे ऐसा लग रहा है कि आप राजन के ऊपर शक कर रहे हैं मगर मत भूलिए कि राजन की बेटी पिंकी भी गायब हुई है और पब्लिक की सिंपैथी इस वक्त राजन के साथ है मुझे सब पता है तुम चिंता मत करो मुझे विश्वास है कि इन सब बच्चों के गायब होने का कनेक्शन कहीं ना कहीं इस राजन से जरूर निकलेगा लेकिन सर इस समय बाहर का मौसम खराब है और बारिश भी हो रही है ठंड के मारे बुरा हाल हुआ जा रहा है क्यों ना हम राजन के घर कल सुबह चले नहीं हवलदार मुझे अभी और इसी वक्त राजन से पूछताछ करनी है इस्पेक्टर अभिमन्यु जीप के अंदर बैठ गए थाने से राजन के घर का रास्ता एक जंगल से होता हुआ जाता था अचानक रास्ते में इंस्पेक्टर अभिमन्यु की जीप बंद हो गई क्या हुआ सर आपने जीप क्यों रोक दी जीप रोकी नहीं हवालदार अपने आप रुक गई है यह तो सर मुंडवा ही ओले पड़ने वाली कहावत हो गई है सर अपनी बकवास बंद करो हवलदार इतना कहकर अभिमन्यु जीप से उतर गया तभी अचानक इंस्पेक्टर अभिमन्यु की नजर एक खंडहर पर पड़ी इंस्पेक्टर अभिमन्यु ने देखा कि उसे खंडरई खड़ा हुआ अजीब से अंदाज में नृत्य कर रहा था हवलदार जरा सामने देखो मैंने अभी वहां उस खंडहर की छत पर एक सैंटा देखा कैसी बातें कर रहे हैं सर अब आपको इस समय हर जगह सैंटा ही नजर आ रहा है मेरी बात का विश्वास करो हवलदार इंस्पेक्टर अभिमन्यु ने इतना कहा ही था कि तभी कुछ बच्चों की चीखें इंस्पेक्टर अभिमन्यु और हवालदार के कानों से टकराई लगता है हमें खंडहर के अंदर जाना होगा और लगता है कि हमारी कार भी सही जगह खराब हुई है हो ना हो बच्चे इसी खंडहर के अंदर हैं चलो जल्दी इतना बोलकर इंस्पेक्टर अभिमन्यु हवालदार के साथ उस खंडरई अभिमन्यु के दौड़ते हुए कदम रुक गए इंस्पेक्टर अभिमन्यु के सामने दिल दहला देने वाला दृश्य था खंडरई थे और दो बच्चों का सिर धड़ से अलग होकर खंडरई अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा है सर कि मैं जो कुछ भी देख रहा हूं वह सच है इन सबके घर वालों को तुरंत इफॉर्म करो उनसे कहो कि उनके बच्चे मिल गए हैं और पता करो कि यह जो दो बच्चों की गर्दन लटक रही है उनके माता-पिता कौन है कुछ ही देर में उन सब बच्चों के माता-पिता उस खंडरई राजन और चार्ल्स बुरी तरह से रोने लगे आखिर मेरी पिंकी ने किसी का क्या बिगाड़ा था मेरी पिंकी को क्यों मार दिया और मेरा बेटा डेविड मेरा इकलौता बेटा था किसी निर्दय ने मेरे बेटे को कितनी बुरी तरह से मार दिया इतना कहकर वह इंस्पेक्टर अभिमन्यु की ओर देखकर बोला यहां पर खड़े-खड़े क्या देख रहे हो जाओ जाकर कातिल का पता लगाओ वो जो कोई भी हो मैं उसे जिंदा नहीं छोडूंगा मैं स्वयं पता लगाऊंगा कि मेरी पिंकी का कातिल कौन है कौन है वह सैंटा जिसने मेरी बेटी को इतनी बेरहमी से मार दिया देखिए मुझे यह बात कहते हुए सही तो नहीं लग रही लेकिन आपके बच्चों की मौत कोई साधारण मौत नहीं है मैं कुछ समझा नहीं जब मेरी कार यहां पर खराब हुई तब मैंने इस खंडहर की छत पर एक सैंटा को अजीब से अंदाज में नृत्य करते हुए देखा था मैंने खंडहर का एक-एक कोना छान मारा मगर मुझे सैंटा का कोई नामो निशान नहीं मिला कुछ तो गड़बड़ जरूर है पिंकी और डेविड का अंतिम संस्कार कर दिया गया अगली रात इंस्पेक्टर अभिमन्यु थाने में बहुत ही गहरी सोच में डूबे हुए थे क्या बात है सर काफी देर से देख रहा हूं आप किसी गहरी सोच में गुम है एक बात मुझे समझ में नहीं आ रही हवलदार वो जो कोई भी था पर मैं दावे से कह सकता हूं कि वह इंसान नहीं था आप किसकी बात कर रहे हैं सर उस सेंटा की जिसे मैंने खंडहर की छत पर कड़कड़ाती हुई सर्दी में अजीब से अंदाज में नृत्य करते हुए देखा था और फिर वह अचानक गायब कैसे हो गया माफ कीजिएगा सर लेकिन यह बात आप किसी दूसरे के सामने मत करिएगा वरना लोग आपको पागल समझेंगे मैं तुम्हारी बात को समझता हूं और जानता भी हूं लेकिन एक दूसरी बात और है जो मुझे अंदर ही अंदर खाए जा रही है कि राजन और चार्ल्स के बच्चों के ही कटे हुए सर उस खंडहर में क्यों मिले क्योंकि बाकी सब बच्चे तो वहां पर बेहोश पड़े हुए मिले थे उन सबको कोई खरोच तक नहीं आई थी यह तो देखकर मैं भी चौक गया था इसका मतलब यह है कि वह जो कोई भी हो चार्ल्स और राजन से उसकी दुश्मनी है अब यह तो हमें चार्ल्स और ही बता सकते हैं चलो मेरे साथ चार्ल्स राजन के घर पर राजन और कनिका के साथ उदास बैठा हुआ था उन तीनों की आंखों में आंसू थे कि तभी अचानक कोई जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगा जाओ जाकर देखो इतनी रात को कौन हो सकता है कनिका ने जैसे ही दरवाजा खोला तो उसके गले से एक जोरदार चीख निकल गई चीक सुनकर राजन और चार्ल्स दरवाजे पर दौड़ते हुए आए उनके सामने वही सेंटा खड़ा हुआ अजीब अजीब सी हरकतें कर रहा था तुम तो वही सेंटा हो जो क्रिसमस की रात वाली उस पार्टी में मौजूद था मैंने देखा था मेरी बेटी पिंकी तुमसे बात कर रही थी हां और मैंने भी देखा था कि मेरा बेटा डेविड भी तुमसे बात कर रहा था कौन हो तुम तभी अचानक सेंटा की आंखें किसी बिल्ली की तरह चमकने लगी राजन चार्ल्स और कनिका हवा में उड़ते हुए दीवार से टकरा गए इंस्पेक्टर अभिमन्यु हवालदार के साथ पहुंच गए और पिस्तौल निकालते हुए सैंटा की ओर देखकर बोले अपने आप को कानून के हवाले कर दो तुम जो कोई भी हो बच नहीं सकते सर आप कमरे का दृश्य नहीं देख रहे आपका अंदाजा सही था यह कोई इंसान नहीं है अपनी बकवास बंद करो इंस्पेक्टर ने इतना कहा ही था कि तभी इंस्पेक्टर और हवालदार भी हवा में उड़ते हुए दीवार से टकराते हुए गिर गए तभी उस सेंटर का चेहरा देखते ही देखते एक बूढ़े व्यक्ति में परिवर्तित हो गया उस बूढ़े व्यक्ति को देखकर चार्ल्स और राजन की आंखें हैरत से फटी की फटी रह गई तुम यह कैसे हो सकता है तुम्हें तो मरे काफी समय हो चुका है राजन सही कह रहा है तु तुम तुम वो नहीं हो सकते तुम तो खंडहर से गिर करर मर चुके थे ना तभी उस बूढ़े व्यक्ति का चेहरा देखते ही देखते बहुत भयानक हो गया और उसकी आंखों से खून बहने लगा और वह किसी शैतानी बूढ़े की तरह दिखने लगा तुम दोनों ने बिल्कुल सही कहा लेकिन तुमने पूरा सच नहीं कहा इंस्पेक्टर अभिमन्यु और हवालदार बेहोश हो गए मगर बेहोशी की हालत में भी उन दोनों को एक ही दृश्य दिखाई दे रहा था और वह दृश्य था आज से 20 वर्ष पहले का जब राजन और चार्ल्स 20 वर्षीय युवक थे आज तो क्रिसमस की पार्टी में मजा आने वाला है चार्ल्स सही कहा तुझे तो वैसे भी मजा आएगा क्योंकि आज रात पार्टी में तेरी दोस्त कनिका जो आने वाली है अरे यार वो देख हमारे इस हाई सोसाइटी की पार्टी में इस बुड्ढे को मैं काफी देर से देख रहा हूं और देख इसके बगल में जो एक बच्ची खड़ी है कितने गंदे कपड़े पहने हुए हैं उसने यह तो हमारी सोसाइटी का माहौल खराब कर देगी चल इस बुड्ढे और बच्ची से पूछते हैं कि वो दोनों यहां कैसे घुसा है इतना कहकर चार्ल्स और राजन उस बूढ़े के पास चले गए क्या नाम है तुम्हारा मेरा नाम मोहनलाल है बाबू जी वो तो ठीक है लेकिन तुम यहां पर क्या कर रहे हो क्या तुम्हें पता नहीं है यह तुम्हारी जगह नहीं है थोड़ी ही देर में इस बड़े से हॉल में पार्टी शुरू होने वाली है यह मेरी पोती है चमकी हम दोनों यहां से गुजर रहे थे तभी यह बच्चों को देखकर जिद करने लगी कहने लगी कि मैं भी सैंटा जैसे कपड़े पहनूंगी और मैं भी सैंटा को देखूंगी मैंने सुना है कि इस पार्टी में बहुत से लोग सैंटा बनकर नृत्य करते हैं पर कुछ देर बाद हम लोग चले जाएंगे मेरी पोती सैंटा को देखकर खुश हो जाएगी तो तुम्हारी पोती को सैंटा देखने का शौक है हां मैं एक ऐसी जगह भी जानता हूं जहां पर इससे भी बड़ी पार्टी होती है और वहां पर तरह-तरह के व्यंजन भी मिलते हैं वह भी फ्री में तो फिर आप मुझे वहां पर ले जाएंगे हां क्यों नहीं राजन उस बूढ़े व्यक्ति और उस बच्ची को अपनी कार में बिठाकर उसी सी खंडहर में ले गया साहब ये तो खंडहर है बेवकूफ यही तो तेरी असली जगह है साहब मैं एक गरीब बूढ़ा व्यक्ति हूं मेरी पोती के माता-पिता कुछ सालों पहले ही एक एक्सीडेंट में मर गए हमें यहां से जाने दीजिए अच्छा ठीक है तो जा डायरेक्ट नीचे जा राजन ने उस बूढ़े व्यक्ति को धक्का दे दिया और उसने एक चीख के साथ जमीन पर गिर करर वहीं दम तोड़ दिया अबे यह क्या किया तूने मैंने तो इसे ऐसे ही धक्का दिया था मुझे क्या पता था कि वो नीचे गिर जाएगा तभी चमकी चीखती हुई अपने दादा के पास नीचे की ओर भागी अचानक अंधेरे में उसका पैर किसी पत्थर से टकराया और वह तेज धारदार पत्थर पर गिर गई चल यहां से भागते हैं अच्छा हुआ कि यह बच्ची भी मर गई वरना हम दोनों का राज खोल देती तभी इंस्पेक्टर और हवालदार की आंख खुल गई उन दोनों ने देखा फर्श पर राजन चार्ल्स और कनिका की कटी हुई गर्दन पड़ी हुई थी और वहां कोई सेंटा नहीं था उस बूढ़े व्यक्ति की आत्मा ने अपना बदला ले लिया था यह कहानी अंबोली गांव की है जहां इन दिनों 10 सरों वाले सैंटा क्लॉज का आतंक फैला हुआ है यह 10 सर वाला सैंटा क्लॉज हर रात कब्रिस्तान से निकलकर अपनी काले भेड़ियों वाली गाड़ी में दरावणी अंदाज में जिंगल बेल गाता हुआ गांव के अलग-अलग मोहल्लों में जाता है और हर दिन अलग-अलग मानव अंगों की मांग करता है इस तरह लोगों को मारकर अपने 10 मुंह से मानव अंगों को बड़े ही स्वाद से खाता है इस द सर वाले सैंटा क्लॉज से पूरा गांव भयभीत हो जाता है उनके भय को मिटाने और समझाने चर्च के फादर इस गांव में आते हैं मैं आप लोगों को समझाने आया हूं डराने नहीं फादर आपकी बात सुनकर तो भूत भी डर गए होंगे फिर हम तो इंसान हैं ये द सरों वाला सैंटा क्लॉस भूत ही है जो विदेश के कब्रिस्तान से निकल कर आया है क्या विदेशी भूत अब भूत नहीं विदेशी सैंटा क्लॉज कहो फादर ये द सरों वाला सैंटा क्लॉज अपने ही गांव में क्यों आया है क्रिसमस का त्यौहार आने वाला है ऐसे पवित्र समय में अच्छी आत्माओं को कुछ दिनों के लिए आजाद कर दिया जाता है ऐसे ही मौके का फायदा उठाकर बुरी आत्माएं भी कब्रिस्तान से भाग निकलती हैं और मौत का आतंक फैलाती हैं फादर सैंटा क्लॉस तो लोगों को गिफ्ट देते हैं और खुशियां बांटते हैं लेकिन ये सैंटा क्लॉस तो सुख के बदले दुख बांट रहा है और गिफ्ट में भी हमें मौत दे रहा है अभी इस द सर के सैंटा क्लॉस से हम अपनी एक जान कैसे बचाएं इसका एक ही रास्ता है आप सब सतर्क और सुरक्षित रहे बस इतना याद रखना है सावधानी हटी दुर्घटना घटी फादर गांव वालों को समझाकर चले जाते हैं सब लोग द सर वाले सैंटा क्लॉज के भय से भयभीत हो जाते हैं सैंटा क्लॉस का भय मिटाने और गांव वालों में विश्वास जगाने पुलिस उनके पास आती है द सर वाले सैंटा क्लॉस की कहानी हम भी सुन चुके हैं चर्च के फादर ने पुलिस को भी सावधान कर दिया है फादर अपनी दिव्य शक्तियों से इस द सर वाले सैंटा क्लॉस को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं निश्चिंत रहे आप लोग उस सेंटा क्लॉस से सुरक्षित हैं इंस्पेक्टर साहब जैसे बातों से पीठ नहीं भरता वैसे ही बातों से डर भी नहीं मिटता हां इंस्पेक्टर साहब आपसे पहले फादर हमें समझा कर गए थे लेकिन हमारे मन का डर खत्म नहीं हुआ हम तो बस अपने परिवार की सुरक्षा चाहते हैं कैसे भी करके हमें इस जानलेवा सैंटा क्लॉस से छुटकारा दिलाइक वो 10 सर वाला सैंटा क्लॉज मारा नहीं जाता आप सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है आज से हमारी ड्यूटी आपके मोहल्ले में है हम लोग रात भर आपके मोहल्ले में पहरा देंगे हमारी सुरक्षा के लिए आपका धन्यवाद लेकिन आप लोग भी अपना ध्यान रखिएगा सेंटा क्लॉज एक सर का हो या द सर का उसकी इतनी हिम्मत नहीं कि वह पुलिस वालों पर हमला करे इंस्पेक्टर अपने सहयोगी पुलिस वालों के साथ अति आत्मविश्वास यानी ओवर कॉन्फिडेंस में आकर गांव वालों की सुरक्षा करता है उधर 10 सरों वाला सैंटा क्लॉज काली भेड़िए की गाड़ी में सवार जिंगल बेल गाता हुआ पुलिस स्टेशन पर धावा बोल देता है और पुलिस वालों को पकड़कर उनके शरीर के अंग खाने लगता है पुलिस स्टेशन में भगदड़ मच जाती है सेंटा क्लॉस अपनी शक्ति से पुलिस वालों को जादुई पिंजरे में कैद कर लेता है और एक एक को निकालकर उन्हें कच्चा चबाने लगता है भागो भागो भागो अपनी जान बचा कहीं भी छुप [संगीत] जाओ आज मैं तुम सबका कलेजा खाऊंगा खून से भरा कच्चा कलेजा भूत मुझे छोड़ दो मैं भूत नहीं सैंटा क्लॉस हूं रावण के जैसे मेरे भी द सर है और मैं अपने 10 मुंह से 10 लोगों को एक साथ खा सकता हूं देखो ऐसे है 10 सरों वाला सैंटा क्लॉस अपने सभी मुंह से पुलिस वालों को मारकर उनके कलेजे खाने लगता है कुछ पुलिस वाले अपनी जान बचाकर भागने में सफल हो जाते हैं तभी पुलिस का सायरन बचता है सैंटा क्लॉज पुलिस वालों को खाते हुए वहां से गायब हो जाता है फादर चर्च में प्रार्थना करते हैं और जीसस से मदद मांगते हैं तभी गांव वाले वहां आकर फादर से मिलते हैं सैंटा क्लॉज ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया है जिसमें पांच पुलिस वालों की मौत हो गई है मौत नहीं फादर हत्या हुई है हत्या उस सैंटा क्लस ने पुलिस वालों को गाजर मूली की तरह खाया है सभी के जिंदा शरीर से कलेजा निकाल लिया है यह घटना बताते हुए भी हमारा कलेजा मुंह को आ रहा है मैं सुबह से ही पुलिस स्टेशन होकर आया हूं मैंने सब कुछ अपनी आंखों से देख लिया है फादर जल्दी कुछ कीजिए वरना हम सबको वो कच्चा ही खा जाएगा जैसे लोहे को लोहा काटता है वैसे ही भूत को भूत मार सकता है आप कब्रिस्तान के भूतों से प्रार्थना कीजिए कि वह हमारी सहायता करें डोंट वरी मैंने जीसस से प्रार्थना की है व जल्द ही उस 10 सर वाले सेंटा क्लॉस का अंत कर देंगे गांव वाले फादर की बात से संतुष्ट होकर अपने घर वापस लौट आते हैं और रात होने से पहले ही रात की प्रतीक्षा करने लगते हैं 10 सरों वाला सैंटा क्लॉज काले भेड़िए वाली गाड़ी पर सवार जिंगल बेल गाता हुआ अपने शिकार की तलाश में फिर से गांव में आता है और चौपाल में बैठ जाता है गांव वालों मैं 10 सरवाला सैंटा क्लॉस चौपाल में बैठा हूं आज मुझे सिर्फ पांच आदमी चाहिए मैं उन लोगों के मुर्दे खाकर और खून पीकर अपनी भूख मिटाना चाहता हूं अपनी मर्जी से मेरे पास आ जाओ नहीं तो मैं पूरे गांव को उजाड़ दूंगा 10 सरों वाला सैंटा क्लॉस बहुत देर तक अपने शिकार की तलाश करता है जब उसे खाने के लिए कोई आदमी नहीं मिलता तब वह बस्ती पर हमला कर देता है और गांव वालों को घरों से निकाल निकाल कर खाने लगता है बस्ती के लोग घरों से निकलकर सड़कों पर भागते हैं और 10 सरों वाला सैंटा क्लॉज लोगों को पकड़ लेता है उन्हें खाते हुए चला जाता है और अपने पीछे बस्ती में एक मातम का माहौल छोड़ जाता है फादर और इंस्पेक्टर गांव वालों के साथ मिलकर सैंटा क्लॉज को पकड़ने की योजना बनाते हैं फादर सैंटा क्लॉस ने पूरे गांव को कब्रिस्तान बना दिया है पुलिस स्टेशन से लेकर चौपाल तक लाशें बिखरी है ऐसा दृश्य हम और नहीं देख सकते हां फादर अब हम यह गांव छोड़कर जाना चाहते हैं मैंने इंस्पेक्टर साहब के साथ उस सैंटा क्लॉस को पकड़ने की पूरी योजना बना ली है हम अपनी योजना पर काम करते हुए आज रात उस 10 सर वाले सैंटा क्लॉस का सर काट देंगे उसका सर कैसे काटेंगे तलवार से या जादू से यह बात गुप्त है अभी किसी को नहीं बता सकते जीसस ने मुझसे प्रॉमिस किया है कि आज व इस सैंटा क्लॉस से पूरे गांव को मुक्ति दिलाएंगे गांव वाले एक बार फिर फादर पर भरोसा करते हैं फादर और इंस्पेक्टर उन्हें अपनी योजना बताते हैं कि किस तरह आज रात वह 10 सर वाले सैंटा क्लॉज को घेर कर मारेंगे गांव वाले भी इस योजना को ध्यान से सुनकर सतर्क और सावधान होकर रात की प्रतीक्षा करने लगते हैं सूरज डूबने के साथ गांव में अंधेरा होता है और अंधेरे में आतंक मचाने 10 सरों वाला सैंटा क्लॉज हवा में उड़ती हुई अपनी काली भीड़ वाली गाड़ी में फिर से बस्ती में आता है जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ऑल द बेल गांव वालों द सरों वाला सैंटा क्लज फिर आ गया है तुम्हारा कलेजा खाने आज मैं पांच नहीं 10 लोगों के कलेजे खाऊंगा और जूस की तरह खून भी पिऊंगा बहुत मीठा है तुम लोगों का खून जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ल बल बस्ती के 10 लोग अपनी मर्जी से मेरे पास आ जाए नहीं तो फिर मौत का तांडव शुरू करूंगा फादर इंस्पेक्टर और बस्ती वाले छुपकर सैंटा क्लॉज को देखते हैं फादर का इशारा पाकर सब लोग अपने अपने हाथों में लिया क्रॉस बाहर निकालते हैं यह अभिमंत्रित क्रॉस फादर ने बस्ती वालों को दिया है इससे एक दिव्य किरण निकलती है सब लोग क्रॉस को सैंटा क्लॉज की तरफ करते हैं और उसकी दिव्य किरण से सैंटा क्लॉज घबरा जाता है सब लोग क्रॉस लिए सैंटा क्लॉस की तरफ बढ़ते हैं ये सब क्या है मैंने 10 लोगों के कलेजे मांगे हैं यहां तो पूरा गांव आ गया ये लाइट बंद क्यों है ये लाइट बंद करो तूने मेरे पवित्र सेंटा क्लॉस को बदनाम किया है बहरू प ये बता तू कौन है आज फादर तेरा हिसाब करेंगे कब्रिस्तान के शैतान फादर आप इसे मंत्र पढ़कर भस्म कर दो हां फादर गांव वालों को इससे मुक्ति दिला दो तुम लोग चले जाओ यहां से मुझे सिर्फ 10 आदमी चाहिए और मुझे सिर्फ तू चाहिए शैतान अपनी पहचान बता आओ इसके नजदीक आओ सब लोग हाथ में क्रॉस लिए सेंटा क्लॉज के पास आते हैं क्रॉस की रोशनी से सैंटा क्लॉस जलने लगता है बता तू कौन है नहीं तो जलाकर भस्म कर दूंगा मैं बार्सिलोना के कब्रिस्तान से आया हूं मैं इंसान नहीं शैतान हूं ऐसे ही रूप बदलकर अपनी शैतानी शक्तियों से आतंक मचाता हूं लेकिन अब तुम कुछ नहीं कर पाओगे मुझे कौन रोकेगा तुम्हें जीसस की शक्तियां रोकें ये क्रॉस तुम लोगों को जलाकर भस्म कर देगा फादर देर मत कीजिए इसे जल्दी मारिए फादर मंत्र पढ़कर अपने क्रॉस पर फूंक हैं उनके क्रॉस की रोशनी तेज होती है फादर वो क्रॉस लेकर सैंटा क्लॉस के नजदीक जाने लगते हैं सैंटा क्लॉज के बदन में आग लग जाती है और वह जलने लगता है गांव के लोग जलते हुए सैंटा क्लॉज को देखते हैं शैतान आज तेरी कहानी यही खत्म होगी नहीं मुझे मत मारो मुझे मत मारो मैं यहां से चला जाऊंगा मुझे मत मारो मत मारो मुझे फादर फिर मंत्र पढ़कर अपने क्रॉस पर फूंक हैं उससे आग निकलने लगती है और उस आग से सैंटा क्लॉस जलकर राख हो जाता है और उसकी राख से एक नया एक सर वाला सैंटा क्लॉस अपनी सफेद रेनडियर वाली गाड़ी के साथ निकलता है और उस पर बर्फ की बारिश होती है तुम कौन हो मैं सैंटा क्लॉस का दूत हूं इस शैतान ने मुझे अपने वश में कर लिया था जादुई शक्ति से अपने शरीर में छुपा लिया था फादर आपने मुझे शैतान से आजाद कर दिया इसके लिए मैं आपको दिल से शुक्रिया कहता हूं सेंटा क्लॉस के दूत अब तुम यहां से कहां जाओगे फादर मैं बार्सिलोना चर्च का एक सेवक हूं मुझे वहीं जाना होगा गांव वालों यह 10 सर वाला सैंटा क्लॉस एक शैतान था इसने आप लोगों को जो नुकसान किया है उसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं जाने से पहले हम आप लोगों को गिफ्ट देना चाहते हैं सैंटा क्लॉज अपनी दिव्य शक्ति से एक गिफ्ट बैग प्रकट करते हैं और गिफ्ट निकालकर गांव वालों की तरफ फेंकते हैं गांव वाले खुश होकर गिफ्ट लेते हैं सैंटा क्लॉज अपनी पोयम गाते हुए आसमान की तरफ जाते हैं अंबोली गांव के लोग खुश होकर सैंटा क्लॉज को विदा करते हैं
Comments
Post a Comment